यामी गौतम ने तोड़ा अपने चाहने वालों का दिल बॉलीवुड की मशहूर एक्टर एक खूबसूरत अदाकारा जिनका नाम है यामी गौतम उन्होंने शुक्रवार को फिल्म डायरेक्टर आदित्य धर जिन्होंने मशहूर फिल्म उरी फिल्म का निर्देशन किया था दोस्तों यामी गौतम ने यह खबर 4 जून शुक्रवार को श्याम के समय अपने सोशल मीडिया के सभी हैंडल पर अपनी शादी की फोटो शेयर की थी आप यामी गौतम को बतोर एक एक्ट्रेसेस के रूप में जानते हे लेकिन डिअर यामी ने ने कई फिल्मों में काम किया है जिनमें से विकी डोनर ,बाला ,गोरी, जैसी कई फिल्मों में अपनी सुंदर प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए पूरे भारत में अपने फैंस को प्रभावित किया और अपने चाहने वालों की संख्या बढ़ाई।वही फिल्म निर्माता आदित्य धर ने अपने फिल्मों को बनाना यानी कि फिल्म का निर्माण करना सन 2019 में किया था इनकी फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रही 2019 में उनकी पहली फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक थी।
इसी फिल्म से उन्होंने अपने निर्देशन की शुरुआत की उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शादी की फोटो साझा की और इन्होंने अपने इस खुशी के अवसर को यानी शादी समारोह को अपने कुछ ही निजी रिश्तेदारों के साथ इस खुशी के अवसर को मनाया यामी गौतम और आदित्य धर दोनों ही पुराने फ्रेंड थे और यह दोनों आपस में काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे प्रशंसकों तक जब यह खबर पहुंची कि यामी गौतम ने शादी कर ली तो बहुत से लोगों के मन में यह प्रश्न आया कि यामीन इतनी जल्दी शादी क्यों कर ली जबकि ऐसा नहीं है 2019 से ही यामी और फिल्म निर्माता आदित्य धर एक दूसरे से मिलना जानना और एक दूसरे को प्यार करने लगे थे उन्होंने 2019 से 2021 में शादी करने का फैसला कर लिया यामी गौतम को हर घर में जाना जाता है।
क्योंकि उन्होंने फेरनलवली के एक एडवरटाइजमेंट किया था जिससे भारत में अपनी खूबसूरती को लेकर जानी जाती है यामी गौतम का कभी भी न्यूज़ में किसी के साथ भी अफेयर की खबर नहीं आई थी उन्होंने अपनी एक अलग छवि बॉलीवुड में बनाई कई अभिनेत्रियां फेमस होने के लिए अपने अफेयर की खबरें न्यूज़ वालों को देती हैं जिससे वह फेमस हो जाती है यानी अपने अभिनय से अपनी मेहनत से लोगों के दिलों पर राज करती है यामी गौतम निहायती खूबसूरत अदाकारा है।
![]() |
यामी गौतम |
यामी गौतम का जीवन परिचय।
यामी गौतम का जन्म 28 नवंबर 1988 को आता है इन्होंने हिंदी ,तेलुगू , पंजाबी , मलयालम , कन्नड़ , तमिल भाषा में फिल्में की हैं उनकी उम्र 34 वर्ष हैयामी गौतम का जन्म बिलासपुर में हुआ जो कि हिमाचल प्रदेश में स्थित है लेकिन वह चंडीगढ़ में पली-बढ़ी हैं इनके पूज्य पिताजी का नाम मुकेश गौतम है इनके पिता जी पंजाब के प्रसिद्ध पंजाबी फिल्म निर्देशक है। यामी की ममी की कोई जानकारि नहीं हे। इनकी एक बहन है इसका नाम सुरीली गौतम है इनकी बहन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत पंजाब मैं निर्मित फिल्म पावर कट मैं किरदार कर अपना डेब्यू किया यामी गौतम ने लॉ में स्नातक किया स्कूल में ही इन्होंने अपना गोल डिसाइड कर लिया था कि वह एक आईएएस अफसर बने औरआईएएस ज्वाइन करना इनका बहुत ही बड़ा ख्वाब था।
लेकिन जब यामी 20 वर्ष की होने ही वाली थी कि उनका इंटरेस्ट या यूं कहें कि उनको अब समझ में आ चुका था कि उन्हें लाइफ में क्या करना है वह फिल्मों में अपना करियर और नाम बनाने के लिए मुंबई आ गई यामी गौतम का पहला टीवी सीरियल था चांद के पार चलो यामी गौतम के फिल्मी करियर की शुरुआत टेलीविजन प्रोग्राम के बाद हुई फिल्मी करियर इनका उल्लासा उत्साहा जो कि एक कन्नड़ फिल्म थी इस फिल्म से इनका फिल्मी कैरियर की शुरुआत हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाई बुरी तरह से पीटगाई लेकिन इनकी अदा और इनकी परफॉर्मेंस को लोगों द्वारा बहुत ही सहारा गया इन्होंने कई एडवर्टाइजमेंट कई फिल्में की लेकिन सबसे ज्यादा फेमस है विकी डोनर मूवी से हुई जिसमें इन्हें काफी प्रशंसा मिली इतना ही नहीं वह 2012 में प्रिवेंशन के कवर पेज पर दिखाई दी और फेमिना के कवर पेज पर भी दिखाई दी।
आपको बता दें कि टेलीविजन शो जिसमें यामी गौतम ने काम करे उनके नाम क्या क्या है पहला है चांद के पार चलो, दूसरा है राजकुमार आर्यन, तीसरा है यह प्यार ना होगा कम , चौथा है मीठी छुरी नंबर वन, पांचवा किचन चैंपियन सीजन वन, फिल्मों के नाम हैं उल्लास उत्साह, विकी डोनर, हीरो , टोटल सियापा ,एक्शन जैकसन और बदलापुर थी।
![]() |
निर्देशक आदित्य धर |
आदित्य धर का जीवन परिचय।
वही बात करें आदित्य धर की तो यह देश की राजधानी दिल्ली में 12 मार्च 1983 मैं इनका जन्म हुआ था यह फिल्म निर्देशक होने के साथ-साथ एक बहुत अच्छे लेखक भी हैं आदित्य धर की आयु 38 वर्ष है आदित्य धर के परिवार के सदस्यों में उनके माता-पिता व और अब यामी गौतम है आदित्य धर अपने प्रारंभिक शिक्षा को दिल्ली में ही पूर्ण किया उन्होंने स्नातक की डिग्री भी दिल्ली से ही प्राप्त की आदित्य धर ने अपने लिरिक्स स्क्रीनप्ले राइट इत्यादि के रूप में इन फेमस फिल्में जैसे तेज , आक्रोश , हाल ए दिल , में हुनर का प्रदर्शन किया 2019 में आदित्य ने नेशनल फिल्म अवार्ड समारोह में बेस्ट डायरेक्टर अवार्ड को भी प्राप्त किया 2019 में ही इन्होंने जागरण फिल्म फेस्टिवल समारोह में टॉप डेब्यू डायरेक्टर का खीताब भी मिला।
इन्होंने 2020 में मोस्ट प्रोमिसिंग डायरेक्टर का खिताब जीता और अब 21 फर्स्ट आइफा अवॉर्ड बेस्ट डायरेक्टर बेस्ट स्टोरी के लिए इन्हें अवार्ड लेना अभी बाकी है आदित्य धर कि नेटवर्थ 3 मिलियन अमेरिकी डॉलर है यानी कि हम भारतीय रुपयों में अगर इसे जोड़ें तो यह 22 करोड़ से ऊपर की राशि होती है आपको बता दें कि आदित्य धर की कोई भी गर्लफ्रेंड नहीं रही है यामी गौतम ही इनका पहला प्यार है दोस्तों यह था आदित्य धर और यामी गौतम का एक छोटा सा जीवन परिचय हम भगवान से यही आशा करते हैं कि यह अपने वैवाहिक जीवन को ख़ुशी के साथ बरकरार रखें।
![]() |
why-yami-aadity-merrige |
यदि आप dear यामी के फेन्स हे चाहने वाले हे और आप उन्हें कुछ कहना चाहते हैं तो आप उनके लिए नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी भावनाएं शब्दों के रूप में लिख सकते हैं। read more
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें