महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई 1540 में हुआ था इस दिन जेष्ठ शुक्ल का दिन था और इसी दिन राणा प्रताप की जयंती भी बनाई जाती है और जिस वार को इनका जन्म हुआ वह वार था रविवार इस तारीख को विश्व के ऐसे योद्धा ने जन्म लिया जो स्वतंत्रता और राष्ट्रभक्ति के लिए जाने गए जन्म स्थान कुंभलगढ़ के भीतर एक महल है जिसका नाम है बादल महल इस महल में दो कक्ष हैं जनाना कक्ष और मर्दाना कक्ष जनाना कक्ष में जुनी कचहरी के भीतर महाराणा प्रताप का जन्म हुआ महाराणा प्रताप के पिता का नाम उदय सिंह इनकी मां का नाम था जयंताबाई केजन्म के बाद जब वह 17 वर्ष के हुए तब उनका विवाह अजब्दे पवार से हुआ इनके पिता के सर्वश्रेष्ठ पुत्र महाराणा प्रताप थे किंतु महाराणा प्रताप की के पिता उदय सिंह की एक दूसरी पत्नी भी थी जिनका नाम धीरबाई था। महाराणा प्रताप के पिता का लगाओ उनकी छोटी रानी धीरबाई से बहुत ज्यादा था उदय सिंह ने अपनी छोटी रानी के पुत्र जो राजा उदय सिंह के नवे पुत्र बने जिनका नाम जगमाल को अपने जीवित रहते हुए ही अपना उत्तराधिकारी बना देते हैं. उदयसिंह की मृत्यु 1572 में हुई इनकी मृत्यु के बाद इनकी जो दूसरी रानी थी
Read all type story and Expert weight loss tips and Get Skin Care Tips, Makeup Tips, Fashion Tips, Personal Grooming, love tips. ETC