दोस्तों आज की हमारी आज की कहानी है अमेरिकी राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन की इन्होंने किस प्रकार और कितना संघर्ष किया है आज आप इस स्टोरी को पढ़कर जानेंगे यह स्टोरी मोटिवेशनल से भरी हुई है तो ध्यान से पढ़िए गा चलिए शुरू कर ही देते हैं दोस्तों यह कहानी की शुरुआत 12 फरवरी 1809 को होती है. जब अमेरिकी राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन का जन्म हुआ इनका जन्म एक झोपड़ी में रहने वाले गरीब परिवार में हुआ और आगे चलकर यही बंदा राष्ट्रपति बना एक झोपड़ी से निकलकर राष्ट्रपति भवन तक जाने किन की कहानी बहुत ही मोटिवेशनल से भरी है यदि यकीन मानिए आप इनकी जगह होते तो शायद आप डिप्रेशन की बीमारी का शिकार हो जाते जब यह मात्र 2 साल के थे तभी इन्हें जमीनी विवाद के कारण अपने निजी घर को छोड़ किसी अन्य जगहों पर जाकर रहना पड़ा. संघर्ष अमेरिकी राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन का यह तो प्रॉब्लम्स की शुरुआत थी उस नई जगह में रहते हुए करीब 5 साल बीत गए वहां पर भी जमीनी विवाद चला जिस कारण उन्हें यह घर भी छोड़ना पड़ा इस समय इब्राहिम लिंकन की उम्र मात्र 7 साल की थी जमीनी विवाद के कारण उनको अपना घर छोड़ना पड़ा और वह और उनका परिवार इंडियाना के न
Read all type story and Expert weight loss tips and Get Skin Care Tips, Makeup Tips, Fashion Tips, Personal Grooming, love tips. ETC